
कोरबा :– आज ग्राम पंचायत करतला में चंद्रवंशीय राठिया (कंवर) समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधिवत पूजा-पाठ कर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर समाज के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक रहा। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा में भाग लेकर निर्माण कार्य की शुभ शुरुआत की।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, ग्रामवासी तथा युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामुदायिक भवन समाज की एकता, विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने समाज को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण से समाज को सशक्त और संगठित किया जा सकता है।
भूमि पूजन के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर ईश्वर से कार्य की सफलता की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह भवन आने वाले समय में समाज की नई दिशा और सोच का प्रतीक बनेगा।