
00 अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपीगन् पुलिस के गिरफ्त में,
00 रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 60 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 10.800 बल्क लीटर कीमती 72,00 व 90 नग शोले देशी प्लेन शराब 16.200 कीमती 72,00 रु मो.सा. स्कूटी जुपिटर कीमती 1,00,000 मोबाइल कीमती 5,000 कुल 1,19,400 रुपये,
00उक्त आरोपीयो द्वारा शराब परिवहन करने वाले व् परिवहन् करवाने वाले आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया,
00 धारा 34(2),42 आबकारी एक्ट एवं 111(2) बी एन एस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,
00 आरोपी संतोष सोनवान, धनराज बंजारे, अजय बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश,
खैरागढ़ :– पुलिस विभाग के व्दारा शराब कोचियों पर अवैध शराब परिवहन व बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।। पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ आशा रानी के मार्गदर्शन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुए सोमवार 28 अप्रेल को दो व्यक्ति स्कूटी जुपिटर मे अवैध रूप से काफी मात्रा मे शराब लेकर नंदकट्ठी तरफ से जालबाँधा आ रहे है,की सूचना पर हमराह स्टांफ व सायबर सेल के द्वारा शासकीय वाहन से रवाना होकर शनि मंदिर चौक शेरगढ़ मे नाकाबंदी किये।। कुछ समय बाद एक स्कूटी वाहन मे दो व्यक्ति आते दिखे,जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम पहला व्यक्ति धनराज बंजारे पिता आरती राम बंजारे ग्राम् पवनतरा व दूसरा अजय बंजारे पिता सेतराम बंजारे ग्राम जालबाँधा बताया दोनो की तलाशी लेने पर स्कूटी जुपिटर के डिग्गी मे 60 नग में अंग्रेजी शराब व स्कूटी के सीट मे बैग मे 90 नग शोले देशी प्लेन शराब व मो0सा0 स्कूटी, मोबाइल को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।। रेड कार्यवाही मे पकड़े गये आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लिया गया।। अपने अपने कथन मे बताया की जालबाँधा के संतोष सोनवान के कहने पर पैसा देने पर मजदूरी मे भट्ठी से शराब लेकर बिक्री कर संतोष सोनवान को पैसा देते थे ।। आरोपीगण को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैद लाइसेंस की मांग की गई।। जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नही होना लख कर देने पर आरोपी गण को हिरासत मे लेकर आरोपीगण को आबकारी एक्ट पाये जाने पर पुलिस चौकी जालबाँधा मे 34(2),42 आबकारी एक्ट व आरोपीगण द्वारा संगठित होकर शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करते पाये जाने से धारा 111(2) बी एन एस के अन्तर्गत कायम किया गया ।। आरोपी संतोष सोनवान, धनराज बंजारे, अजय बंजारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय् पेश किया गया।। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबांधा से सउनि भांडेकर एवम् साइबर सेल के प्र0आर0 आशीष वर्मा, अख्तर मिर्जा की अहम भूमिका रही है।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..