
बिलासपुर :–– थाना तोरवा में पंजीबद्ध मर्ग 17/24 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता की जांच दौरान मृतिका विनीता साहनी पति ओब्रेहेल उम्र 37 साल पता एन ई कॉलोनी के पिता राजकुमार साहनी और उसके भाई विपिन साहनी से पूछताछ की गईं जो कि मृतिका के पति ओब्रेहेल का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था जिसके कारण वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था जिससे परेशान होकर मृतिका विनीता साहनी दिनांक 06.04.2024 को अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं मर्ग जांच में मृतिका के मोबाइल का परीक्षण कराया गया जिससे मृतिका के मारपीट की पुष्टि हुई मर्ग जाच पर से आरोपी ओब्रेहेल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/25 धारा 306 भारतीय दंड विधान डर कर विवेचना में लिया गया जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ओब्रेहेल को पकड़ा गया रही जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।