
जांजगीर-चांपा :– पीडिता की अक्सर तबियत खराब होती थी। आरोपी अशोक श्रीवास से मुलाकात होने पर तबियत ठीक हो जाएगा बोलकर कर पीड़िता को अपने घर ले जाकर जबरदस्ती अनाचार किया की रिपोर्ट पर दिनांक 16.07.25 को आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 318/25 धारा 376, 506,323 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा विजय पाण्डेय (IPS)एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व अनु. अधिकारी पुलिस प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था उसी दौरान आरोपी की अकलतरा स्टेशन पर है भागने की फिराक मे था जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, सउनि राजेन्द्र सिह क्षत्रिय, अशोक कश्यप, आर. गौकरण राय, ओमकार मरावी, शंकर यादव का सराहनीय योगदान रहा।