
जांजगीर-चांपा :– थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत होने वाले चोरी को अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अज्ञात आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान _आरोपी मंगलू केवट_ निवासी बुढीखार चौक मल्हार को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम मे बताया कि ग्राम बोरसी थाना- पामगढ़ के दीपक टण्डन का अन्य से मल्हार शराब भट्टी से शराब पीते समय दोस्ती हुआ था। शराब पीते समय दीपक टण्डन और अनुज टण्डन उसके अन्य साथी ग्राम ससहा के दारू भट्ठी व पामगढ़ के किराना दुकान में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके थे जो जमानत पर आए थे तब आरोपी ज्यादा पैसा कमाने व अपना व्यवसाय बदलने के लिए बताया और शराब के दुकानों में चोरी करने चलो, चोरी में बहुत पैसा मिलेगा तब आरोपी उनके साथ माह जून 2023 में तीनों थाना सरकडा एवं सीपत अंतर्गत चार दुकानों में चोरी किए थे जिसके माल सहित पकडे जाने पर बिलासपुर जेल में बंद थे 30 जनवरी 2024 को जेल से छूटा, पहले से उनके अन्य साथी का जमानत हो गया था, बाद मे मंगलू का जमानत हुआ, मार्च 2024 में बलौदाबाजार के एक जूता दुकान में चोरी करने के लिए मंगलू केवट अकेले घूंसा हुआ था, शराब पीया हुआ था, मौके पर ही पकड़ा गया था, उसमें जेल चला गया था, दिसंबर 2024 में वहा जेल से छूटा, वहां से अपने गांव बुढीखार चला गया कुछ दिन रहने के बाद में कुछ काम धंधा करने के नियत से अकलतरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा। अकलतरा क्षेत्र में बीते मार्च महीने में एक घर में ताला लगा हुआ देखा तो अपने पास रखे थैले में ताला तोडने वाला रॉड, कटर, पेचकश व दरवाजा व ताला अदासने के लिए लोहे एगल से ताला व दरवाजा कुंडी को तोडकर घर में घुसकर आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम को चोरी करना बताये थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 153/25 एंव 91/25 धारा धारा 331(4),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩् आरोपी के द्वारा उक्त अपराध के घटना को कारित करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एंव आरोपी दीपक टंडन निवासी कोसीर थाना पामगढ का अपराध जिला महासमुंद के अपराध मे सलिप्त होने से महासमुंद पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
आरोपी- 01. मंगलूराम केवट पिता गोपाल केवट उम्र 27 वर्ष साकिन बुढीखार चौक मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. जिला महासमुंद के अपराध मे सलिप्त आरोपी दीपक टंडन पिता शत्रुहन टंडन निवासी बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मणीकांत पाण्डेय, सउनि राजेन्द्र सिह क्षत्रिय,अशोक कश्यप आरक्षक गौकरण राय, भूषण राठौर जिला सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदन रहा।