शास. उच्च. मा. विद्या. कछार. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्या. के विवेकानंद वाटिका का स्वच्छता का कार्य स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया
रायगढ़ खरसिया :– शास. उच्च. मा. विद्या. कछार. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्या. के विवेकानंद वाटिका का स्वच्छता का कार्य स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया विद्या. परिसर का साफ सफाई किया गया एवं हाथ धुलाई का कार्य किया गया
प्राचार्य पी. सी. बघेल. सर ने स्वच्छता का महत्त्व बताये और अपने आसपास को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर पटेल ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जल संवर्धन पर कार्यक्रम आयोजित कर जल के महत्त्व को बताया गया जल ही जीवन है अतः हमेशा जल को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और सभी घर के छत के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल का संग्रहण करना चाहिए l इस तरह से स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ड्रीइंग, पेंटिंग और निबंध लेखन भी आयोजित किया गया