
खैरागढ़ :-– भिलाई से युवक अपने दोस्त से मिलने संगीत नगरी आया हुआ था अपनी नई पल्सर बाइक से ।। युवक की खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगी और कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही आग की लपटों ने गाड़ी को खाक कर दिया।। जानकारी अनुसार भिलाई निवासी युवक प्रतीक व्यास दिवाली की बधाई देने और अपने मित्रों से मिलने शहर पहुंचा और संगीत विवि कैंपस एक परिसर में पल्सर एनएस 160 मोटर साइकिल खड़ी करके बातचीत कर रहा था।। उसी समय देखते ही देखते महज दस मिनट में अचानक गाड़ी में तेज आवाज आई और आग लग गईं कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही आग के लपेटे ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया।। घबराए युवकों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना अपने परिजनों को दी और तत्काल कंपनी से आदमी बुलाकर उसे भेजा। पता चला है कि उन्होंने वाहन जलने की सूचना बीमा कंपनी को भी दी है, यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..