
खैरागढ़ :– वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित नचनिया, रामपुर एवं पैलीमेटा में राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नचनिया सोसायटी में ललित सोनी,रामपुर सोसायटी में पारासर ठाकरे एवं पैलीमेटा सोसायटी मे युवराज पटेल ने विधिवत पदभार ग्रहण किया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।। उक्त अवसर पर जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि किसानों एवं शासन को जोड़ने की कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करने राज्य सरकार ने सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है।। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार एवं राज्य में विष्णुदेव साय की सुशासन की डबल इंजन की सरकार आप समस्त किसानों के आशीर्वाद से निरंतर कार्य कर रही है।।
घोषणा पत्र के अनुसार भाजपा ने जो कहा वह हमारी सरकार ने पुरा किया है।।सरकार बनते ही किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं एकत्तीस सौ रुपये में खरीदने का वादा को पूरा किया।। आज किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सीधे उनके खाते में राशि प्रदान किया जा रहा है।। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर किसानों के विषय को हल करने आप किसानों के बीच से नियुक्ति किया गया है।।हमने बनाया है हम ही सवारेंगे के मूलमंत्र को हमारी सरकार साकार कर रही है, सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है। निजाम मंडावी ने कहा कि किसानों के एक एक दाना को खरीदने का कार्य सोसाइटी के माध्यम से डॉ रमन सिंह की सरकार ने प्रारम्भ किया।। बीच में पांच वर्ष दूसरे पार्टी की सरकार बनी जिनके कार्यकाल में किसानों को धान बेचने हेतु रातभर टोकन के लिए जागना पड़ता था।। लेकिन अब ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से किसानों को टोकन प्रदान किया जा रहा है।। नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष ललित सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के किसानों धान विक्रय, ऋण संबंधी एवं खाद्य बीज के लिए किसी को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा औेर इस नये दायित्व के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित जिले के सभी वरिष्ठों का आभार प्रकट किया।। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा मंत्री आनंद पटेल, आनंद सिन्हा, संतोष ठाकुर,प्रह्लाद मरकाम,महेंद्र यादव,मन्नू मरकाम,ओमलाल साहू,शत्रुहन साहू,कमल मेरावी,अनुज साहू,देवलाल साहू,रामस्वरूप यादव,रामलाल जंघेल,गगन अग्रवाल,गोपी चंद बंजारे,जैता पटेल,शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम श्रीवास समिति प्रबंधक चालेश्वर यादव एवं संजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..