
खैरागढ़ :– संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम भोथी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई।।
इस दौरान खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने पवित्र जैतखाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना किए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कहा कि आज हम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती बना रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन संपूर्ण मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया था और समाज में फैले छुआछूत एवं अन्य बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था।।
गुरु घासीदास बाबा ने हम सबको सत्य अहिंसा प्रेम सद्भाव का रास्ता दिखाया था।। उनका कहना था,कि हमें मानव जीवन बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है।। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गैंदलाल कुर्रे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सेन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..