
खैरागढ़ :– ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भीमपुरी, सिंघोरी व छुईखदान ब्लॉक के ग्राम बोरई में आयोजित मानसगान प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए,जनमानस को सम्बोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इन दिनों लगातार भक्तिमय मानस गान प्रतियोगिता, सम्मेलन व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,
इन आयोजनों से गाँव में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है तथा भगवान श्री राम के आदर्श जीवन का बखान किया जाता है व जीवन में उतारने के लिए अपने भीतर सत्य व परोपकार की भावना जागृत होती है विक्रांत सिंह ने आयोजन समिति को इन आयोजनों के लिए बधाई के पात्र कहते हुए,इन आयोंजन को लगातार मिलजुलकर सफल बनाने पर सभी सदस्यों को बधाई भी दिया,विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ व केंद्र में डबल इंजन की सरकार के होने से सभी वर्गों को फायदा मिल रहा है,जिससे सभी वर्ग खुशहाल है।। कार्यक्रम के दौरान आयोजक टीम द्वारा विक्रांत सिंह का बैच लगाकर स्वागत भी किया गया ।।
इस दौरान खैरागढ़ पूर्व मण्डल भाजपा अध्यक्ष विकेश गुप्ता, खम्हन ताम्रकार, हरप्रसाद वर्मा, भावेश कोचर, केशव चन्देल, देवकुमार सेन, गणेश वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य हिमांचल राजपूत,विजय गुप्ता, राजकुमार जंघेल, ललित चोपड़ा, रेखचन्द जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..