
जनपद पंचायत भाटापारा व सिमगा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
बलौदाबाजार :– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत प्रथम चरण में जिले के जनपद पंचायत भाटापारा एवं सिमगा के निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। ग्रामीण सरकार में अपना प्रतिनिधि चुनने मतदाओं ने उत्साह दिखाया। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लम्बी- लम्बी कतारें देखने को मिली जिसमें पहली बार वोट डालने वाले युवा खासे उत्साहित थे। मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय अपरान्ह 3 बजे तक था मतदान केंद्र परिसर के अंदर पहुंचने वाले सभी मतदाता मतदान करेंगे। मतदान समाप्ति उपरांत मतदान प्रतिशत की जानकारी देर शाम तक मिलने की संभावना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल को जनपद पंचायत भाटापारा एवं अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे को जनपद पंचायत सिमगा के निर्वाचन क्षेत्रों में मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।
सोमवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत 227 और जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत 326 मतदान केंद्र शामिल थे। दोनों जनपद पंचायत क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य सहित कुल 1854 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मतदान हुआ।
द्वितीय चरण अंतर्गत 20 फ़रवरी 2025 को जनपद पंचायत कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा।