
खैरागढ़ :– विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर मिशन संडे की टीम, विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन के नेतृत्व में नगर के वार्ड क्रमांक 12, आमलीपारा पहुंची। वहां टीम ने हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत स्व नरसिंग चंद्राकर के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।।
सड़क कटाव और जर्जर बिजली खंभे बना सकते हैं बड़ा खतरा
निरीक्षण के दौरान मिशन संडे टीम ने पाया कि आमलीपारा के दुर्गा मार्ग चंद्राकर ट्रेडर्स के सामने मुख्य सड़क के बाई ओर मिट्टी का कटाव हो चुका है। इस कटाव के चलते विद्युत खंभा पूरी तरह झुक चुका है और कभी भी गिर सकता है, जिससे जनहानि होने की पूरी संभावना है।।
मनराखन देवांगन ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खैरागढ़ से दुर्ग जाने वाले मुख्य मार्ग पर उचित देखरेख नहीं की जा रही है। सड़क का कटाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह संकरी हो चुकी है और किनारों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क के नीचे की मिट्टी भी बह चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है।।
बड़ा हादसा रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि सड़क किनारे लगे 11 केवी के विद्युत खंभे पूरी तरह झुके हुए हैं और कभी भी गिर सकते हैं। इनकी अनदेखी प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है। मनराखन देवांगन ने कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं और शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।।
सड़क पर पड़े निर्माण सामग्री से हुआ हादसा
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी पाया कि आमलीपारा में मुख्य सड़क पर मकान निर्माण संबंधित सामग्री रखी गई थी, जिसके चलते एक दिन पूर्व दर्दनाक दुर्घटना हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बावजूद, प्रशासन ने अब तक सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।।
बाईपास निर्माण नहीं होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं
शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण खैरागढ़ बाईपास का न शुरू होना भी है। स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस नेताओं ने बार-बार बाईपास शुरू करने की मांग की है, लेकिन शासन-प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है। बाईपास शुरू न होने के कारण वाहनों का पूरा दबाव शहर की संकरी सड़कों पर पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।।
नगर पालिका अध्यक्ष पर निशाना
मनराखन देवांगन ने नगर पालिका अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग नगर के विकास की बात कर रहे हैं, वे पहले अपने वार्ड, अपने घर और अपनी दुकान के सामने की व्यवस्था सुधार लें, फिर जनता को विकास के सपने दिखाएं। धरातल पर विकास पूरी तरह शून्य है और जनता प्रशासन की निष्क्रियता से त्रस्त हो चुकी है।।
शहर में प्रशासन की लापरवाही और लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। मिशन संडे टीम की मांग है कि संबंधित विभाग तत्काल सड़क मरम्मत, विद्युत खंभों को सही करने और बाईपास निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करें ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।।
इनकी रही उपस्थिति
निरीक्षण और विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरे, भारत चंद्राकर, पुरन सारथी, शेखर दास वैष्णव, संत निषाद, सूर्यकांत यादव, विनोद सिन्हा, महेश यादव, हरि दर्शन ढीमर सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..