
सक्ती :–अवैध शराब, जुआ एवं सटटा खिलाने पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 07.04.2025 को अवैध सटटा/पटटी अंक लिखकर तथा अपने मोबाईल के व्हाटसप नंबर के माध्यम से सटटा लिखने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर के कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर वार्ड क्रमांक 05 का सुदामा श्रीवास अपने घर के सामने सटटा/पटटी अंक लिखकर तथा मोबाईल के व्हाटसप के माध्यम से जुआ/सटटा खेला रहा है कि सुचना पर बताये स्थान वार्ड क्रमांक 05 सुदामा श्रीवास के घर के सामने जाकर रेड कार्यवाही किया जो सटटा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये एवं एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम सुदामा श्रीवास पिता छेदीलाल श्रीवास उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 05 सक्ती थाना सक्ती का बताया जिसके पास एक कागज मे कुछ अंक, रूपया लिखा हुआ कागज, सट्टा पट्टी और नगदी रकम 220 रूपये एक डाट पेन तथा एक सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए 03 कोर मोबाईल कीमती 8000 रूपये का मिला जिससे पूछताछ करने पर सटटा/पटटी अंक लिखकर तथा अपने मोबाईल के व्हाटसप नं 9407942517 के माध्यम से सटटा खेलाना स्वीकार किया। एक सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए 03 कोर मोबाईल जिसमे नंबर मोबाईल को चेक करने पर व्हाटसप नं के माध्यम से सटटा खेलाना पाया गया। जिस पर से आरोपी सुदामा श्रीवास के कब्जे से एक कागज मे कुछ अंक, रूपया लिखा हुआ सटटा/पटटी पर्ची, नगदी रकम 220 रूपये, एक डाट पेन तथा एक सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए 03 कोर मोबाईल कीमती 8000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 06, 07 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। और सूचना मिलने पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश सउनि एंथोनी एक्का, आर. 119 जोगेश राठौर , आर. 108 प्रमोद खाखा राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।