
खैरागढ़ :– तेज कड़कड़ाती धूप और बदली के बीच मौसम ने बुधवार की शाम अचानक करवट बदली और तेज आंधी तूफान के बीच झमाझम हुई घंटों बारीश,लोगों को भरी कड़कड़ाती धूप और गर्मी से राहत मिली।। वहीं लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और वातावरण में ठंडक आई।। क्षेत्र में कई जगह ओलों भी गिरने की खबर है।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..