
00 युवा पत्रकार व समाजसेवी मनोहर सेन ने किया तिहार के तहत आवेदन,
खैरागढ़ :– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के आम जनमानस की समस्या निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिये सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव शहर-शहर आवेदन लिये जाने का सिलसिला जारी है।। इसी के तहत नगर के युवा पत्रकार मनोहर सेन ने जनहित में सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन कर जनहित में खैरागढ़ सिविल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे और सोनोग्राफी मशीन एवं खैरागढ़ के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिये जिला मुख्यालय में लाइब्रेरी की मांग की है।। युवा पत्रकार मनोहर सेन ने बताया की सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन और डिजिटल एक्स-रे की अनुपलब्धता के कारण लोगों को परेशानी हो रही है,इससे मरीजों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और जरूरतमंद मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है,जिससे उनके जीवन में आर्थिक बोझ बढ़ जाता है।।साथ ही जिला मुख्यालय में लाइब्रेरी की सुविधा मिलती है,तो नगर के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।। विभिन्न विषयों पर शोधपत्र और अनुसंधान कार्य उपलब्ध होते हैं, जो लाइब्रेरी की स्थापना और उसके शुरुआत के साथ छात्रों को अपने शोध और अनुसंधान करने में मदद मिल सकती है।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..