
कोरबा :– कोरबा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा का भव्य संभाग स्तरीय प्रथम सम्मिलन सम्पन्न,राहुल गुप्ता ज़िलाध्यक्ष कोरबा व विकास बंसल जिला गौ रक्षा प्रमुख नियुक्त | गौ माता की सेवा व हिंदू राष्ट्र की स्थापना को बताया संगठन का लक्ष्य
कोरबा, छत्तीसगढ़: अखिल भारतीय हिंदू महासभा का छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मेलन कोरबा ज़िले में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में संगठनात्मक विस्तार एवं हिंदू समाज की भावनाओं को संगठित करने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए। कार्यक्रम में जिलेभर से कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिसमें कोरबा से राहुल गुप्ता को ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही विकास बंसल, जो शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन (गौसेवा कोरबा) के अध्यक्ष हैं, को ज़िला गौरक्षा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों में रितिक वानखेड़े (महामंत्री), सत्या जयसवाल (हिंदू बोर्ड प्रचारक), नरेंद्र जयसवाल (मीडिया प्रभारी), नीतीश यादव (ज़िला प्रचारक), तथा प्रभात साहू (ज़िला कोषाध्यक्ष) को नियुक्त किया गया। सभी को संगठन द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
सम्मेलन की गरिमा कोरबा नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर, मीडिया चीफ ब्यूरो कमलेश यादव, संभाग अध्यक्ष बिलासपुर निखिल अग्रवाल, तथा सक्ती ज़िला अध्यक्ष फूलचंद डनसेना की उपस्थिति से और बढ़ गई।
जिलाध्यक्ष कोरबा, राहुल गुप्ता ने प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन में सामूहिक प्रयास से हिंदू, हिंदी और हिंदुत्व के संरक्षण व संवर्धन हेतु संगठित हिंदू समाज की परिकल्पना के बारे में विस्तार से वक्तव्य दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “अखिल भारतीय हिंदू महासभा का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि ‘गौ माता की रक्षा, सेवा’ और ‘हिंदू राष्ट्र की पुनर्स्थापना’ है। समाज में सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए यह आंदोलन निरंतर गतिशील है।”
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रवीण विजय जायसवाल ने संगठन की मजबूती और सक्रिय कार्यशैली पर बल देते हुए कहा, “युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी और तत्परता संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। हमें गाँव-गाँव, गली-गली जाकर हिंदू समाज को संगठित करना है।”
कार्यक्रम का समापन संगठन की एकता, अनुशासन और जनजागरण की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ‘हिंदू राष्ट्र’ की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।