
खैरागढ़ :– इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा द्वारा कुलपति का पदभार ग्रहण करने उपरांत सर्वप्रथम दंतेश्वरी माता के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।। तत्पश्चात कैम्पस-1 स्थित राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह रानी पद्मावती देवी सिंह एवं राजकुमारी इंदिरा देवी सिंह के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुये,उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया।। सोमवार 14 अप्रैल को कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा के द्वारा कैम्पस-1 स्थित अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास एवं कैम्पस-2 स्थित पुरूष छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।। छात्र-छात्राओं से मुलाकात के दौरान कुलपति ने उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।। छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोई समस्या नहीं है,साथ ही कुलपति प्रो लवली शर्मा ने विद्यार्थियों की अध्ययन-अध्यापन के संबंध में अध्ययन-अध्यापन एवं कक्षा में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी ली।। छात्र-छात्राएं नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा से मिलकर अत्यंत खुश हुये तथा उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान अध्ययन-अध्यापन का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है।। हाॅस्टल में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है।
यतेंद्रजीत सिंह”छोटू”, पी. न्यूज़ ब्यूरो चीफ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई।। मोबा.नं. 09425566035,06264569376..