
जिला अस्पताल अंबिकापुर में युवाओं ने किया 20 यूनिट रक्तदान।
अंबिकापुर :– अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल अंबिकापुर में अंबेडकर क्रांति सेना और कंवर यूथ क्लब सरगुजा संभाग के आह्वाहन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आय दिन समाज सेवी युवाओं एवं समाज प्रमुखों के पास अंबिकापुर जिला अस्पताल से समय पर ब्लड नहीं मिलने के कारण लोगों की जान चली जाती है। ऐसी सूचना मिल रही थी,जो कि बहुत ही बड़ी समस्या है। इस गंभीर समस्या के निवारण के लिए समाज प्रमुखों और युवाओं ने मिलकर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन 15 अप्रैल,दिन-मंगलवार को किया। जिससे मरीज को सही समय पर और आसानी से ब्लड मिल सके। जिसमे समाजसेवी और कंवर यूथ क्लब के संभाग अध्यक्ष,अंबेडकर क्रांति सेना के सद्स्य,जिला हॉस्पिटल अस्पताल में पदस्थ सत्यप्रकाश पैकरा और उनके स्टाफ का शिविर में बड़ा योगदान रहा। इनके ही सोच का उपज है कि आज दूसरी बार जिला अस्पताल अंबिकापुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर समाप्त होने के पश्चात सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में,अशोक पैकरा प्रदेश अध्यक्ष(आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़),प्रमोद कुमार पैंकरा मिडिया प्रभारी(कंवर यूथ क्लब बलरामपुर) सुभाष पैकरा अध्यक्ष (कंवर यूथ क्लब सरगुजा) बिशुन दास मानिकपुरी(रैशरा)अशोक पैकरा (सरपंच रैशरा)यश पैकरा अध्यक्ष (कंवर यूथ क्लब बलरामपुर)मानेश्वर सिंह कंचनपुर,अमीर साय,गोपाल प्रसाद पैकरा,रोशन पैकरा, सुमेंद्र सिंह,राकेश पैकरा, संजीव पैकरा,प्रवीण पैकरा, अतुल पैकरा,सुमित पैकरा,अंकित पैकरा, विक्की पैकरा,रामकुमार बंछोर,विनय पावले सहित अन्य युवा शिविर में शामिल हुए।