
00 रविवार से एबीवीपी के छात्र नेता विरोध कर रहे थे,जो सोमवार की सुबह विश्वविद्यालय परिसर से वापस लौटे,
00 कांग्रेस ने ली चुटकी कहा- भाजपा के छात्र नेता गलत या कुलपति की नियुक्ति गलत,
खैरागढ़ :– रविवार से एबीवीपी के छात्र नेता विश्वविद्यालय परिसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे हुए थे।। नाटकीय घटनाक्रम के बाद कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन सोमवार की सुबह समाप्त हो गया ।। सोमवार की सुबह-सुबह एबीवीपी के छात्र नेता इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो. लवली शर्मा की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे।। जो विश्वविद्यालय परिसर से वापस लौट गये है।।
इधर विश्वविद्यालय परिसर में दो दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के नाटकीय मामले में कांग्रेस ने ली चुटकी ली है और कहा है कि भाजपा के छात्र नेता गलत थे या कुलपति की नियुक्ति गलत है, अब ये स्पष्ट होना चाहिए।। ज्ञात हो कि बीते दो दिनों से भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा इंदिरा कला संगीत विद्यालय में नवपदस्थ कुलपति प्रो.लवली शर्मा का पूर्व के तथाकथित मामलों को लेकर विरोध किया जा रहा था।।
विरोध कर रहे हैं एबीवीपी के नेताओं ने रात में विश्वविद्यालय में जमाया था डेरा सुबह एडीएम को ज्ञापन सौंपकर लौटे
कुलपति प्रो. लवली शर्मा की नियुक्ति का विरोध कर रहे एबीवीपी के छात्र नेताओं ने रविवार की शाम से विश्वविद्यालय के सामने मुख्य द्वार पर अपना डेरा जमा लिया था।। विरोध को लेकर छात्र नेता इतने उग्र थे,कि वही गद्दे-तकिये मंगा कर उन्होंने पूरी रात अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा लेकिन सोमवार की सुबह अज्ञात नाटककीय घटनाक्रम के बाद विरोध कर रहा एबीवीपी के छात्र नेता एडीएम प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध समाप्त कर वापस लौट गए।।
कुलपति के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने ली चुटकी
कुलपति के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पूरे मामले में चुटकी ली है।। कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने पूरे मामले में विरोध प्रदर्शन को लेकर तंज कसते हुए कहा है,कि अब यह कौन तय करेगा कि भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के नेता जो कुलपति की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे,वह सही थे या कुलपति की नियुक्ति गलत है।। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र है,कि वह बदले की राजनीति करती है, उन्होंने अपने छात्र नेताओं को भी नहीं छोड़ा संभवतः इसलिए उन्हें कुलपति का विरोध करना महंगा पड़ गया और सुबह बिना बताए बोरिया बिस्तर बांधकर उन्हें वापस लौटना पड़ा।। अगर यही विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई ने किया होता तो छात्र नेताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दिया जाता।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..