
00 विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर हुई चर्चा,
खैरागढ़ :– इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की नवपदस्थ कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात की।। मुलाकात के दौरान संगीत विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन सहित विश्वविद्यालय के गौरव को अधिक बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ।
विशेषकर विश्वविद्यालय को ए ग्रेड में लाने को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई।। इससे पहले खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिले के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कुलपति महोदया से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..