
बलौदाबाजार :– कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के दौरान संध्या चौपाल में जिले के स्कूल, कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कोलेजो में चित्रकला, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी ‘ब’सुशासन दिवस के अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया जिसमें प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्राचार्य द्वारा कलम भेंट कर पुरस्कृत किया।
शासकीय पॉलिटेक्निक भाटापारा में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें रस्सा-कसी, रुमाल झपट्टा, पिटठुल आदि खेलों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं संस्था के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह से हिस्सा लिया। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले के लगभग 87 स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1719 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।