
कोरबा :– कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसमा के पहरी पारा में आयोजित एक विवाह समारोह में विषाक्त भोजन से हड़कंप मच गया। समारोह में पॉलिथीन में पैक की गई सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते बीती रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक फूल सिंह राठिया ने अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के.के. सहारे ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें छुट्टी दी जाएगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विवाह समारोह में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था और खाने के कुछ ही देर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
प्रशासन ने तत्काल एक जांच टीम गठित कर खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्र किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।