
खैरागढ़ :— जिले में संचालित पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल एवं पी एम श्री पदुमलाल पुन्नालाल बक्सी हिंदी अंग्रेज़ी के परीक्षा परिणाम आने से पूरे जिले एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है।। जिसमें पालक गण बहुत खुश नजर आए।।
स्कूल में टॉप रही मिस्बाह खान
मिस्बाह खान पी एम श्री पदुमलाल पुन्नालाल बक्सी हिंदी अंग्रेज़ी स्कूल में विज्ञान विषय में पूरे स्कूल में 88.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही है।।ज्ञ मिस्बाह खान एम पी बुक डिपो के संचालक शमशुल होदा खान ( बाबा भाई) की भतीजी और नाजिम खान की पुत्री है,मिस्बाह खान शुरू से ही अपने क्लास में उच्च स्थान प्राप्त करते रही है, उनकी इच्छा नीट एग्जाम दिलाकर एम बी बी एस की पढ़ाई करना और एक उच्च गाइनेकोलॉजिस्ट बनकर महिलाओं की सेवा करना है।।
डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है मोहम्मद अर्श
मोहम्मद अर्श पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल छुईखदान के छात्र हैं ।। उन्होंने कक्षा आठवी में 90.3प्रतिशत अंक लाकर अपने दोस्तों और सहपाठियों के बीच में अभी चर्चा के केंद्र बिंदु बने हुए।।उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते है और अपनी देश की सेवा करना चाहते है। मोहम्मद अर्श जिला प्रेस क्लब केसीजी के अध्यक्ष सज्जाक खान के पुत्र है।।इनके वार्षिक परिणाम आने पर शमीम बानो,प्रमिला श्रीवास्तव,रेहाना जरीन,अनिशा सुल्ताना,उरुशा सुल्ताना,शबनम बानो,तरन्नुम निशा, पुरनूर खान आरफा सुल्ताना, रूमाना सुल्ताना,मोहम्मद ओवेश, मोहम्मद आज़म, रियाज अहमद जोहेब अहमद,नाजिम खान, शमशुल होदा खान, जहीन खान, डॉ मकसूद खान, याहया नियाजी, बाबा शरद श्रीवास्तव, नसीम राईनी, फैजान खान, रेहान खान,शेख निजमुद्दीन, शेख इब्राहिम, हाजी आज़म शेख, समीर अमजद खान, बबलू खान, आशु खान, मजीवुल्लाह खान,असद खान, समर्थ श्रीवास्तव आदि ने मुबारक बाद देकर हौसला अफजाई किए हैं।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..