छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को दी गई आवश्यक जानकारी
सक्ती :–कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा 15 सितंबर 2024 को आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सक्ती जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सुवास्थित परीक्षा आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नियुक्त सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक जानकारी नोडल अधिकारी विश्वास कुमार द्वारा दी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला सक्ती अंतर्गत कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा के पूर्व तैयारी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं समन्वयक के द्वारा आज सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग की गयी। जिसमें परीक्षा संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी । दिनांक 15 सितंबर 2024, दिन रविवार को छात्रावास अधीक्षक THS24 भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र की पहचान एक दिन पूर्व कर लेने की अपील की गई है तथा सभी आवश्यक दस्तावेज (प्रवेश पत्र सह एक पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति) के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में पहुँचने की अपील भी की गयी है। इस अवसर पर तहसीलदार बाराद्वार श्री विद्याभूषण साव, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल, सभी केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।