
बलौदाबाजार :– छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 उल्लास के साथ मनाये जाने हेतु माहवार 12 माह का कैलेण्डर जारी किया गया है। इसी के परिपेक्ष्य में जिले के 129 पैक्स में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 129 पैक्स में माॅडल बाॅयलाज का वाचन किया गया।
समिति में नये सदस्य बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले फायदे के बारे में सदस्यों से चर्चा, पैक्स पुनर्गठन योजना पर चर्चा, सहकारी समितियों के पंजीयन के लाभ एवं पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा, पैक्स समिति के सिनियर सिटीजन सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के लाभ पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समिति प्रबंधक,शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक,समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषक सदस्य उपस्थित थे।