
खैरागढ़ :– जनपद पंचायत छूईखदान के अपने गांव, ग्राम पंचायत शाखा-कोर्राय से सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगीगण के साथ मिलकर गांव में विजय जुलूस निकाल कर मतदाता भाई-बहनों-बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया।। विजय जुलुस में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।।सभी सम्मानित ग्रामजनों का सहृदय से आभार व्यक्त किया और बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त किया।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..