
रायगढ़ :– खरसिया कृषि कौशल विकास योजना अंतर्गत राज्य सरकार पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों को कराया गया प्रशिक्षण भ्रमण 15 पशुपालकों को खरसिया से डॉक्टर दिलीप पटेल द्वारा 9 अप्रैल से विशाखापट्टनम में विशाखा ट्रेनिंग पशुपालक सेंटर मे डॉ सुब्रमण्यम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
जिसमें गाय एवं बैल का कैसे बेहतर तरीके से ख्याल और संरक्षण कर सके पशुओं के लिए नई-नई तकनीक और नया नया अविष्कार से इलाज एवं कम टाइम में अधिक देख रेख की नई तकनीक को सीखे इसके पश्चात पशुपालकों को गौशाला एवं कैलाश गिरी में भ्रमण कराया गया पशुपालकों को विशाखा जू की भ्रमण कराई गई विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग में उपस्थित पशुपालक जय प्रकाश डनसेना पुरुषोत्तम पटेल विजय बालक राम पटेल यार सिंह लीलाधर पटेल लोकनाथ खगेश्वर दिलेश्वर अभय गोवर्धन भागवत शाहिद 15 पशुपालकों ने भ्रमण किया और पशु के संबंध में विभिन्न जानकारी एकत्रित किए।