
सक्ती :– प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महाअभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे का कार्य घर घर जाकर किया जा रहा है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवास प्लस सर्वे का कार्य तेजी से और निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत आज जनपद पंचायत सक्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन द्वारा स्वयं हितग्राही के घर जाकर आवास प्लस सर्वे का कार्य किया गया l जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं हितग्राही का फोटोग्राफ्स लेते हुए आवास प्लस सर्वे एप के माध्यम से सारी जानकारियां भरते हुए सर्वे पूर्ण किए। इस अवसर पर जनपद सीईओ ,ग्राम पंचायत पूटेकेला के सरपंच, विकास खंड समन्वयक, तकनीकी सहायक ,सचिव आवास मित्र एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।