
कोरबा :– ग्राम पंचायत करतला में आज यदुवंशी झेरिया यादव समाज का वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक फूलसिंह राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक राठिया ने अपने संबोधन में समाज की एकता और विकास पर बल देते हुए पूर्व में यादव समाज के लिए स्वीकृत सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा को दोहराया। इस अवसर पर विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
समारोह में विशेष रूप से सरपंच पुत्र देवेन्द्र राठिया, यादव समाज के अध्यक्ष श्रवण यादव, गजेंद्र यादव, संख लाल यादव, शेखर यादव, रामदयाल यादव, धंनसाय यादव, देवनारायण यादव, अर्जुन यादव, रोहित यादव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र राय उपस्थित रहे। उपसरपंच अंकित राय ने भी सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक फूलसिंह राठिया का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। सम्मेलन में समाज के बच्चों और युवाओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन, सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर भी चर्चा हुई। विधायक राठिया ने समाज को भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में भी समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।