
बलौदाबाजार :– कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने मछली पालन विभाग द्वारा किये गए निराकरण की समीक्षा करते हुए आवेदक भटगांव निवासी हुलस राम से स्वयं फ़ोन पर बात की और आवेदन के सम्बन्ध में पूछ ताछ करते हुए निराकरण की जानकारी दी जिस पर आवेदक हुलस राम ने संतुष्टि जाहिर की।
हुलस राम ने अपने आवेदन में मछली पालन हेतु शेड निर्माण की मांग की थी लेकिन मछली पालन विभाग में शेड निर्माण सम्बधित कोई योजना संचालित नहीं है। मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आवेदक को जानकारी दी गई कि विभाग में मछली पालन हेतु डबरी निर्माण की योजना संचालित है जिसमें हितग्राही को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। मछली पालन के लिए डबरी निर्माण के लिए इच्छुक होने पर इसका लाभ दिया जाएगा।
कलेक्टर ने इस दौरान क़ृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, आदिम जाति कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किये गए आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियो को तेजी से एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निराकरण की जानकारी आवेदको को अवश्य देने के भी निर्देश दिये।