
00खेल से युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य – विक्रांत सिंह,
खैरागढ़ :-– ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनभट्ठा में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हुआ।। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित हुए साथ ही अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की कार्यक्रम की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए उद्घाटन किया गया,तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,विक्रांत सिंह ने कहा कि आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं।।जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है।।
आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं।।जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है।। विक्रांत सिंह ने आगे कहा कि सोनभट्ठा में प्रतिवर्ष के अनुसार ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष भी कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है।। प्रतियोगिता में अध्यक्षता कर रहे जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जनसमूह एवं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताया इस दौरान सरपंच किरण प्रांजल सिंह, भाजपा नेता आदर्श बहादुर सिंह, खेदूराम साहू, कोदू साहू, बिशेसर साहू, हेमलाल साहू, जोगीराम, शिवराम सिन्हा, भारत वर्मा, चोवा राम, प्रमिला साहू, प्रह्लाद साहू, गोपी बंजारे, छबीला देवांगन, रामकुमार साहू, दीपक निर्मलकर, रामजी वर्मा, मनोज साहू, थानसिंग साहू, डेविड साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..