
खैरागढ़ :– रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने की मांग करते हुए,अभाविप ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।। जिसमें उन्होंने कहा कि रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय की अलग अलग संकायों में अध्ययनरत दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स में से नियमित तौर पर रोज चार से पांच सौ स्टूडेंट्स शहर के अलावा आस पास के गांवों से पढ़ने आते है।।लेकिन देखा जा रहा है,कि बीते कुछ छात्र-छात्राएं अपने घरों से निकलकर खैरागढ़ महाविद्यालय अवश्य आते हैं, लेकिन कालेज पढ़ने ना आकर इधर उधर घूमते फिरते है।।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर सह मंत्री महेश पटेल, हर्ष वर्मा,राजहंस वर्मा, मनीष पटेल , रितिक कंडरा, मयंक प्रजापति, महाविद्यालय प्रमुख चित्रसेन साहू, अनमोल सिंह,आशीष वर्मा, हर्ष वर्मा, विनय साहू, करण रेड्डी, श्याम यादव, अपूर्व बक्शी, हर्ष राजपूत, पियूष यदु, सूर्यकांत वर्मा, विजय चंदेल, सुशांत झा, तेजेश्वर सिन्हा, निखिल वर्मा सहित अन्य ने बताया कि उनके इस प्रकार के आचरण से क्षेत्र में कालेज की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।। उन्होंने कहा कि छुईखदान महाविद्यालय, डोंगरगढ़ महाविद्यालय और घुमका महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू है ।।जिसके कारण वो कालेज स्टूडेंट के रूप में कहीं भी आने जाने से कतराते है।। प्राचार्य जितेंद्र साखरे से उन्होंने अन्य कालेजों की तरह रश्मिदेवी कालेज मे सभी नियमित अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करने की मांग की है।।
यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, पी न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..