
सक्ती :– पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 06. 04.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस काला रंग काला में एक सफेद रंग बोरी में भारी मात्रा में महुआ शराब डभरा रोड से बसंतपुर की ओर जा रहा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर पुराना चीर घर के पास डभरा के पास आरोपी 1. गुलाब माली पिता महेश राम माली उम्र 28 वर्ष 2. कृष्ण कुमार माली पिता रोहित लाल उम्र 32 साल दोनो साकिनान बसंतपुर थाना डभरा रहने वाला बताये जिन्हे हमराह स्टाप, गवाह के गुलाब माली एवं कृष्णा से तलाशी लिए गुलाब माली एवं कृष्णा माली अपने मोटर सायकल में रखे बोरी के भीतर दो नग पीले रंग की जरिकेन 05-05 लीटर क्षमता वाली में 10 लीटर एवं एक नग पलिथीन में 10 लीटर क्षमता वाली भरा हुआ 10 लीटर महुआ शराब कुल मात्रा 20 लीटर जुमला 2000 रूपये तथा मोटर सायकल किमती 20000 रूपये कुल किमती 22000 रूपये को बरामद किया गया। उक्त् महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 06.04.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्र. आर. मिथुन सुल्तान, आरक्षक धनेश्वर, सूरज प्रताप, लंबोदर सिदार, सुरेंद्र सिदार का विशेष योगदान रहा।