
अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणों ने किया श्रमदान
बलौदाबाजार :– कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जल संचयन महाभियान अंतर्गत शनिवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में अधिकारी-कर्मचारी, जल संचयन वाहिनी सहित ग्रामीणों ने तालाबों की साफ -सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इसके साथ ही स्वच्छता दीदियों ने भी अभियान में हिस्सा लेकर कचरा एकत्रित किया।
जल संचयन महाभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक सभी ग्राम पंचायतों में श्रमदान से तलाबों की सफाई एवं पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्माण कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में 18 अप्रैल से 15 मई तक जल संचयन महाभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में जल संचयन, सदुपयोग एवं स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।