
रायगढ़:–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जतरी उपखंड में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन दिनाँक 29/10/2024 को ग्राम बड़ेभण्डार में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्वयंसेवक बीरबल गुप्ता एवं प्रमुख वक्ता रायगढ़ जिला कार्यवाह मुकेश साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयादशमी उत्सव विजय का प्रतीक है, संघ की स्थापना 1925 से प्रारंभ हुआ और आज संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर तैयार हुआ है। आज देश में राष्ट्र विरोधी शक्तियां समाज को खंडित करने का प्रयास में लगा है ऐसे समय में हमे भी इस संगठन के माध्यम से ताकतवर व शसक्त होकर एक साथ चलने की आवश्यकता है संघ संस्कार एवं अनुशासन और देशभक्ति के रूप में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर अमृतवचन जगन्नाथ प्रधान के द्वारा और एकल गीत वीरेंद्र पटेल के द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों के द्वारा बड़ेभण्डार के मुख्य बस्ती में घोष के स्वर के साथ पथ संचलन किया गया। पथसंचलन कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होककर बरगद चौक, बीच बस्ती,गांधी चौक, साप्ताहिक बाजार होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल तक किया गया। चौक चौराहे पर स्वयंसेवकों के स्वागत ग्रामवासियों व माताओं द्वारा फूलों से पुष्प वर्षा कर किये गए। इस अवसर पर मंच संचालन खण्ड बौद्धिक प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता एवं खण्ड कार्यवाह यतीश कुमार मालाकार द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक खण्ड शारीरिक प्रमुख चंद्रहास प्रधान रहे। कार्यक्रम में रायगढ़ जिला प्रचारक ईश्वर कुम्भकार, महेश साहू, पंचानन गुप्ता, हिन्दकिशोर प्रधान, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख महेत्तर सिदार एवं सहशारीरिक शिक्षण प्रमुख विकास साव, रमेश कुम्भकार, जिला सामाजिक सदभाव प्रमुख मकरंद गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह, ब्रजेश गुप्ता, परदेशी रात्रे, विद्यानंद प्रधान, यशवंत प्रधान एवं क्षेत्र के स्वयंसेवक और ग्रामवासियों की गरीमामयी उपस्थिति रही।