
लखनऊ :-– आज से 17 दिन पहले दिनांक 10 फरवरी रात्रि लगभग 9 बजे सेक्टर 8 , इन्दिरा नगर लखनऊ में प्रतीक प्लाजा में न्यू अवधेश इलेक्ट्रॉनिस के शोरूम में शॉट शर्किट से आग लग गयी थी जिसकी बड़ी बड़ी लपटे उठ रही थीं, वहां से निकल रहे राजीव श्रीवास्तव एवं समसुल दीन सारिक ने अपनी जान की परवाह किये बिना सटर तोड़कर वहां मौजूद लड़के रोबिन की जान भी बचाई, और ततकाल लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य को देखते हुए संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा “शाने अवध सम्मान” से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ,सचिव शरद मेहरोत्रा, प्रचार मंत्री यशपाल सिंह थापा, उप सचिव आशुतोष अवधवाल,राहुल अग्रवाल, मुंशी पुलिया अध्यक्ष अविनाश जायसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.